राजधानी एक्सप्रेस को दुर्घटना से बचाने वाले ट्रैकमैनों को डीआरएम ने किया सम्मानित
खगौल। दानापुर रेल मंडल में 16 फरवरी को नाईट पेट्रोलर के रूप में कार्य करने वाला मनोज कुमार और रामकुमार सिंह (ट्रैकमेनों) ने सुबह 5 बजे नेऊरा-दानापुर के बीच डाऊन लाईन के किमी संख्या-561/4 और किमी संख्या-561/2 पर रेल फ्रैक्चर देखकर तत्काल ट्रैक की सुरक्षा कर निकटतम स्टेशन मास्टर को सूचना दी। मालूम हो कि उसी समय 12310 डाऊन राजधानी एक्सप्रेस बिहटा से निकल चुकी थी, जिसके पायलट को वीएचएफ के द्वारा वाकी-टॉकी पर सूचना देकर बीच सेक्शन में रोककर किसी तरह की अप्रिय घटना होने से बचाया गया। मौके पर उपस्थित पेट्रोलरों के द्वारा अस्थायी रूप से ट्रैक को दुरूस्त कर 30 किमी का कॉशन लगाकर आधे घंटे के अंदर राजधानी एक्सप्रेस को सुरक्षित पार कराया गया। इसके बाद तीन-चार गाड़ियों के गुजरने के उपरांत ट्रैक को स्थायी रूप से ठीक कर गति को सामान्य 110 किमी कर दिया गया। दानापुर के पीडब्लूआई इंचार्ज राकेश कुमार के द्वारा अपने अधीनस्थ सारे पेट्रोलरों एवं ट्रैकमनों को लगातार काउंसलिंग (परामर्श) की जाती रही है, जिसका सकारात्मक परिणाम मंडल को मिलता है। उपरोक्त दोनों के हौसला अफजाई के लिए मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार के द्वारा अपने कक्ष में बुलाकर नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर ए.के.आर्या, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी मौजूद थे।


