January 24, 2026

राजद व्यवसायियों पर हो रहे हमलों के प्रति काफी गंभीर : तेजस्वी

पटना। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड, पटना आवास पर बुधवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू के नेतृत्व में प्रकोष्ठ के प्रवक्ता सुरेश कुमार साहू, महासचिव कन्हैया पोद्दार, कृष्णा प्रसाद एवं राजद नेता व गोपालगंज के मुखिया अशोक गुप्ता ने मुलाकात की, जिसमें बिहार में हो रहे व्यवसायियों की हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई गंभीर मुद्दों पर बातचीत हुई। इस पर तेजस्वी यादव ने चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी व्यवसायियों पर हो रहे हमलों के प्रति काफी गंभीर है। इस दौरान रणविजय साहू ने लॉकडाउन अवधि में हुई कुल घटना का विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें 17 व्यवसायियों की हत्या का विवरण है तथा दस अन्य गंभीर घटना का जिक्र है।
श्री साहू ने कहा कि जल्द ही व्यवसायियों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ पूरे बिहार में आंदोलन चलाया जाएगा तथा सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर थानान्तर्गत एक छह वर्षीय किशोर का अपहरण कर तेजाब डालकर हत्या किये जाने की घटना की कड़ी निंदा किए तथा अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। श्री साहू ने प्रकोष्ठ के शिष्टमंडल के साथ राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह एवं प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता से मिलकर इन दोनों नेताओं को भी ज्ञापन सौंपा।

You may have missed