राजद ने की शिक्षकों को भी सुरक्षा किट देने और बीमा कराने की मांग

पटना। राष्ट्रीय जनता दल ने कोरोना महामारी से निपटने के अभियान में सेवा दे रहे शिक्षकों को भी सुरक्षा किट उपलब्ध कराने और अन्य कर्मियों की भांति उन्हें भी 50 लाख रुपए का बीमा कराने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर लंबे अरसे से हड़ताल पर रहे शिक्षकों ने कोरोना महामारी जैसे मानवीय संकट को देखते हुए गत 4 मई को हड़ताल स्थगित कर महामारी से निपटने के अभियान में सेवा दे रहे हैं। इस क्रम में उन्हें भी पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की भांति संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में रहना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें भी संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। परन्तु इन शिक्षकों को न तो सुरक्षा किट हीं उपलब्ध कराया गया है और न बीमा ही कराया गया है और न संक्रमण के कारण मृत्यु होने पर मुआवजा देने का सरकारी संकल्प। राजद नेता ने कहा कि शिक्षकों को हड़ताल अवधि का वेतन नहीं दिये जाने के कारण ऐसे हीं वे आर्थिक कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद कार्यस्थल पर आने-जाने से लेकर उनके सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। शिक्षकों के खाने और नाश्ते के नाम पर जिस राशि का प्रावधान किया गया है। वह भी उन्हें नहीं मिल रहा है।
राजद नेता ने सरकार से आग्रह किया है कि वह नियोजित शिक्षकों के प्रति अपनी दोहरी मानसिकता का त्याग कर दूसरे राज्यों की तरह इन्हें भी अन्य कर्मियों की तरह सभी प्रकार का सुविधा उपलब्ध कराये।
