September 17, 2025

राजद नेता ने जूम एप्प के माध्यम से क्षेत्र की जनता से किया संवाद

भभुआ (कैमूर)। बिहार के भभुआ जिला के रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता सुधाकर सिंह से क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्या को उनके समक्ष रखी। बात करते हुए करारी के आरजू जी ने बताया कि रोड के कार्यों में बहुत अनियमितता बरती जा रही है। विधायक ने जहां-जहां रोड बनवाया है, वहां घटिया कार्य हुआ है और कही भी बनाये हुए रोड का स्पष्टीकरण नहीं लिखा गया है। इस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि हम सरकार में आते ही सबका जांच करायेंगे। सुधाकर सिंह ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप घर पर रहे और सुरक्षित रहे। क्योंकि इस सरकार का पोल कोरोना ने खोल दिया है, सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। सुधाकर सिंह आगे कहा कि तियरा कैनाल पंप को ग्रामीण जनता ने हाईकोर्ट में लड़कर बनवाने का काम किया लेकिन वहां भी विधायक नारियल फोड़ने चले गए और श्रेय लेने में आगे दिखे। अंत में कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। हमारे अभिभावक द्वारा देखे गए सपनों को आगे बढ़ा रामगढ़ के विकास के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।

You may have missed