December 8, 2025

राजद गठबंधन और एनडीए दलित विरोधी : लोजपा से.

पटना। लोजपा (सेक्यूलर) के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु पासवान, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्य्क्ष ललन पासवान, युवा लोजपा (से) के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अनिल कुमार पासवान, पार्टी उपाध्यक्ष उमेश रविदास ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि राजद गठबंधन और एनडीए दोनों दलित विरोधी है। अभी विधान परिषद के चुनाव में दोनों गठबंधन ने जो उम्मीदवार बनाया है, उसमें एक भी दलित नहीं है। आगे उक्त नेताओं ने कहा कि दलितों की आबादी बिहार में 16-17 प्रतिशत है। इसके वोट के लिए सभी दलों के नेता दलितों की दुहाई देते हैं लेकिन इस समुदाय को अवसर देने की बात आती है तब कलेजा फटने लगता है। यही कारण है कि 75 सीट वाले विधान परिषद में मात्र 3 ही सदस्य हैं। इससे सहज रुप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दलितों की कितनी उपेक्षा हुई है। उक्त नेताओं ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति को आजादी के बाद यदि राज्यसभा और विधान परिषद में सत्ताधारी और विपक्षी नेता दलितों के हितों की रक्षा किए होते तो विधान परिषद में 10 सदस्य होते। यह हकमारी की राजनीति को दलित समुदाय समझ रहे हैं, उसका जवाब विधानसभा चुनाव में देंगे।

You may have missed