राजद को एक और तगड़ा झटका : विधायक वीरेंद्र कुमार ने थामा ‘तीर’, अब तक 7 विधायक जदयू में शामिल

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को एक और झटका लगा है। मंगलवार को बेगूसराय जिले के तेघड़ा विधानसभा सीट से राजद विधायक वीरेंद्र कुमार जदयू सांसद ललन सिंह की मौजूदगी में जदयू में शामिल हो गए। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को रद्द कर दिया गया था, लेकिन सादे समारोह में सांकेतिक रूप से राजद विधायक को सदस्यता दिलाई गई। इस तरह अब तक राजद के 7 विधायक जदयू में शामिल हो चुके हैं। जबकि जदयू के पूर्व मंत्री श्याम रजक जदयू छोड़ राजद का दामन थाम चुके हैं।
बताते चलें राजद व जदयू नेताओं के बीच पाला बदलने का यह खेल बीते 16 अगस्त से शुरू हुआ था। जब जदयू नेता व उद्योग मंत्री श्याम रजक ने 16 अगस्त को पार्टी व मंत्री पद छोड़ने की घोषणा कर हड़कंप मचा दिया था। प्रतिक्रिया में जदयू उन्हें उसी दिन शाम में पार्टी से निष्कासित कर दिया, साथ ही सीएम नीतीश ने उन्हें मंत्रिमंडल से भी बाहर कर दिया। अगले दिन श्याम रजक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद की मौजूदगी में राजद में शामिल हो गए। इसके कुछ दिनों बाद राजद के 6 विधायकों ने राजद से नाता तोड़ जदयू का दामन थाम लिया। जिसमें तेजप्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय भी शामिल हैं। वहीं आज तेघड़ा सीट से राजद विधायक वीरेंद्र कुमार के जदयू में शामिल होने के बाद राजद से जदयू में शामिल होने वाले विधायकों की संख्या 7 हो गई है। जबकि राजद के दावे में अब तक कोई दम नजर नहीं आया है। राजद कहते आ रहा है कि जदयू के कई नेता राजद के संपर्क में हैं।

About Post Author

You may have missed