December 7, 2025

राजद के थाली-ताली और कटोरा की गूंज दिल्ली तक जाएगी : आभा लता

फुलवारी शरीफ (अजीत)। पटना के फुलवारी शरीफ और आसपास के इलाके में राजद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की वर्चुअल रैली और कोरोना के चलते लॉक डाउन में गरीब मजदूरों को हुई परेशानियों को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर थाली, ताली और कटोरा बजाकर प्रतिकार किया गया। राजद नेत्री आभा लता ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को हो रही परेशानी का प्रतिकार करते हुए आरजेडी ने गरीब अधिकार दिवस के तहत ताली, थाली और कटोरा बजाकर जोरदार विरोध जताया है, उसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी। वहीं राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष खालिद , कौसर खान सलाउद्दीन मंसूरी ,भुसौला दानापुर में देवकिशुन ठाकुर छोटे खान, लड्डू भाई सहित अन्य राजद नेताओं ने अपने अपने इलाके में थाली और ताली बजाकर बीजेपी की वर्चुअल रैली और मजदूरों के बारे में जारी हुई अनर्गल चिट्ठी को लेकर जमकर विरोध जताया। शहरी ग्रामीण इलाके में भी राजद समर्थकों ने अपने घरों, छतों, गलियों और सड़क किनारे खड़े होकर राजद के गरीब अधिकार दिवस के तहत थाली और कटोरा बजाया। संपतचक में पूर्व प्रमुख पवन यादव अमित कुमार कछुआरा में पूर्व मुखिया मनोज यादव, पिपरा रामकृष्ण नगर में वेदप्रकाश यादव सहित अन्य राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी थाली, ताली और कटोरा बजाकर राजद के गरीब अधिकार दिवस को सफल बनाने में लगे रहे।

You may have missed