राजद का शासनकाल बिहार के लिए बुरे सपने की तरह : राजीव रंजन

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि बिहार की सत्ता में अब कभी राजद और लालू परिवार की वापसी नहीं हो सकती। केवल एक परिवार का घर भरने और पूरे प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक देने वाली पार्टी राजद और लालू परिवार के साथ बिहार के काले दिनों का इतिहास जुड़ा है। श्री प्रसाद ने कहा कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता होकर जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव तथा बेहिसाब बेनामी संपत्ति जमा करने के आरोपों में कानूनी प्रक्रियाओं से जूझ रहा उनका लगभग पूरा परिवार जनता के सामने बेनकाब हो चुके है। बिहार की जागरूक जनता भ्रष्टाचार, अराजकता और पिछड़ेपन को कभी स्वीकार नहीं कर सकती। श्री प्रसाद ने कहा कि नये साल बिहार में बड़ी तरक्की व व्यापक सुधार का साल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार को विकास व सुधार की राह पर ले जा रहे हैं। बिहार की जनता उनके बताए रास्तों पर चलने के लिए एकजुट है। राज्य में शिक्षा, उद्यम, रोजगार की नई हवा चल रही है। श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार की तरक्की और जनता की भलाई से इस पार्टी और परिवार को कोई मतलब नहीं है।

You may have missed