January 26, 2026

रविदास जयंती पर बोले तेजस्वी, बाबा साहब के संविधान पर खतरा, उनके दिये गये आरक्षण को छीना जा रहा

पटना। रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरू रविदास के 644वां राज्यस्तरीय जयंती समारोह 01 पोलो रोड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचन्द्र राम ने किया तथा संचालन पूर्व विधायक सूबेदार दास ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन तेजस्वी यादव ने किया। वहीं कार्यक्रम में आये अतिथियों ने संत शिरोमणि गुरू रविदास के मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास ने समाज में फैले अंधविश्वास, छूआछूत जैसे समाजिक बुराइयों से समाज को बचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिन मांगों को आज शिवचन्द्र राम ने रखा है, उसे हमलोग अपने पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया है। वर्तमान सरकार चोर दरवाजे से आयी है। सत्ता में बेईमानी करके यह सरकार बनी है। गरीबों की सरकार होती तो आपकी अधिकतर मांगे अब तक पूरी हो जाती। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर के संविधान पर खतरा है। उनके दिये गये आरक्षण को छीना जा रहा है। बाबा साहब ने जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही थी एवं शोषित, पीड़ित, वंचितों को कैसे मुख्यधारा में लाया जाये, इसके लिए काम किया था। केन्द्र सरकार आरक्षण और दलित विरोधी है। हमलोगों अगर सड़क पर नहीं उतरते तो एससी-एसटी एक्ट को बदल दिया जाता। रेलवे, बीएसएनएल, एयर इंडिया जैसे अधिकतर उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। जहां-जहां आरक्षण लागू है उन संस्थाओं को निजी क्षेत्र में बेच देने का काम सरकार कर रही है। हमलोग लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारी मौजूदा सरकार से मांग है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण को लागू किया जाय।
कार्यक्रम को राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक भोला यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री उदय नारायण चौधरी, प्रधान महासचिव सह विधायक आलोक कुमार मेहता ने संबोधित किया।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचन्द्र राम ने कहा कि संत किसी जात के नहीं होते हैं, जमात के होते हैं। संत शिरोमणि गुरू रविदास के विचारधारा पर चलकर हीं उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। नशामुक्त समाज और बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर हीं स्वस्थ समाज बना सकते हैं। आज आरक्षण और संविधान को समाप्त किया जा रहा है और इसको बचाने की लड़ाई लड़ने का काम तेजस्वी यादव कर रहे हैं। आज लैटरल इंट्री के द्वारा आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है, इसका रविदास समाज विरोध करता है। इस दौरान शिवचन्द्र राम ने समाज की ओर से एक मांग पत्र नेता प्रतिपक्ष को सौंपा।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में विधायक सतीश कुमार दास, सुरेन्द्र राम, संगीता देवी, पूर्व विधायक राजेन्द्र राम, सुबेदार दास, लालबाबू राम, चंदन राम, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुरेन्द्र राम, विधायक रणविजय साहू, मुकेश रौशन, मनोज यादव, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल यादव, आरती देवी, सुरेश राम भोला, नरेश राम, मिश्री राम, शैलेन्द्र दास, राजद प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा सहित कई थे।

You may have missed