रबी की फसल बर्बाद, किसानों को तत्काल फसल सहायता दी जाए : रवि प्रकाश

गोपालगंज। बिहार में हुए बेमौसम बरसात, आंधी, तूफान, ओला वृष्टि और अब लॉक डाउन के कारण किसानों के रबी की फसल लगभग बर्बाद हो गई है। जिसके चलते किसानों को अपने उपज का लागत भी नहीं निकल पाएगा, इसलिए किसानों को तत्काल फसल सहायता मिलनी चाहिए। उक्त मांग भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी से की है।
उन्होनें कहा कि जब बेमौसम बरसात हुई थी तो फसल खेतों में गिर गई थी, उससे नुकसान हुआ और जो फसल खड़ी रह गई थी उसमें भी परागण नहीं होने के कारण गेहंू के बालियों में दाने नहीं आए थे, जिनमें दाने बने भी तो कमजोर और पतले दाने बने। इस प्रकार से किसानों का उत्पादन औसत उत्पादन से भी कम हो रहा है। ऐसे में किसानों का लागत भी नहीं निकल पाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि जब बिहार सरकार ने फसल नुकसान का सर्वे कराने का आदेश दिया तब जिले के विभागीय अफसरों ने नुकसान का शून्य प्रतिवेदन दिया। यह विभागीय लापरवाही था। भाजपा नेता ने जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि किसानों को उनका लागत भी नहीं मिल पा रहा है। क्रॉप कटिंग येल्ड औसत से कम है। जबकि सरकार एवं विभाग का यह मापदंड है कि यदि औसत उत्पादन कम हो तो किसानों को अलग से फसल सहायता दी जाएगी, इसलिए बिना बिलंब के किसानों को फसल सहायता दी जाये।

About Post Author

You may have missed