December 8, 2025

रघुवंश प्रसाद सिंह पटना एम्स से हुए डिस्चार्ज, राजद में गहमागहमी का माहौल

फुलवारी शरीफ। राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को पटना एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पटना एम्स के डॉक्टरों ने घर जाने की अनुमति दे दी है। एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि रघुवंश प्रसाद सिंह अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 17 जून को रघुवंश प्रसाद सिंह को सीने में दर्द की शिकायत होने पर पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां पर जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। पुष्टि होते ही रघुवंश सिंह को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया था, जिन्हें कुछ दोनों पूर्व ही कोरोना जांच में निगेटिव पाया गया था। कोरोना से निगेटिव होने के बाद उनकी दूसरी बीमारियों का इलाज चल रहा था। मंगलवार को एम्स के चिकित्सकों ने उन्हें स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया। एम्स में कोरोना का इलाज कराने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉल करके उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना था, वही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी चिट्ठी लिखकर रघुवंश सिंह का हाल जाना था।
बता दें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफी करीबी और कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान ही राजनीतिक परिदृश्य बदलता देख राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले रघुवंश प्रसाद को डिस्चार्ज होने को लेकर राजद में गहमागहमी का माहौल है। नेता प्रतिपक्ष तेज्स्स्वी यादव ने अपने बयान में कहा था कि कोरोना से ठीक होने पर उनसे बातचीत करेंगे। इसे लेकर राजीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज हो गयी है। सभी दलों की निगाहें अब रघुवंश प्रसाद के अगले ब्यान और उनके रुख पर टिकी हुई हैं। गौरतलब है कि राजद में रघुवंश प्रसाद सिंह को हराने वाले सांसद रामा सिंह को शामिल किये जाने की खबरों से नाराज होकर ही रघुवंश प्रसाद ने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे बैकफूट आये तेजस्वी प्रसाद ने सांसद रामा सिंह को राजद में शामिल होने से रोक दिया गया।

https://youtu.be/WrFR0QrxZNo

You may have missed