September 17, 2025

युवा कांग्रेस हर दिन एक हजार जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएगी राहत सामग्री

पटना। कोरोना वायरस के कारण फैले वैश्विक महामारी में जरूरतमंदों के बीच राहत पहुंचाने के लिए बिहार युवा कांग्रेस के द्वारा बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में सूखा राशन का 1000 पैकेट जिसमें चावल, दाल, आटा, नमक, आलू एवं डिटॉल साबुन सहित राहत पैकेट तैयार किया गया। मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि जब से कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन हुआ है युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे राज्य में राहत कार्य में जुटकर जरूरतमंदों और असहायों के बीच हरसंभव मदद पहुंचा रहे हैं। बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों के लिए भी हेल्पलाईन नंबर के माध्यम से सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पटना में हर दिन जरूरतमंद लोगों तक 1000 पैकेट सूखा राशन, तैयार भोजन, दवाई एवं मास्क पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि गरीब एवं लाचार लोगों को हर संभव मदद किया जा सके। इसमें मुकुल यादव, बिट्टू यादव, राजा राजेश, श्रीकृष्ण हरि, विकास झा सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर पैकेट तैयार किया।

You may have missed