November 12, 2025

फतुहा : युवक को गोली मारने वाले चला रहे थे पटना स्टाइल में बाइक, नहीं मिला कोई अहम सुराग

पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी कर रही है जांच


फतुहा। बीते सोमवार को पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर टेढ़ी पुल के समीप बाइक सवार बदमाशों के गोली से जख्मी राजेश के मामले में पुलिस को अब तक अपराधियों के बारे में कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस अब भी इस मामले में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग को टारगेट करते हुए अन्य कई बिन्दुओं को भी टटोल रही है। हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डिलेवरी ब्वाय के मोबाइल फोन से कुछ नंबर ऐसे मिले हैं, जिस पर जख्मी राजेश का लगातार बात हो रही थी। पुलिस इन्हीं मोबाइल नंबर के सहारे जांच को सही दिशा में ले जाने में जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मिले इन मोबाइल नंबर से ही पता चल रहा है कि मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का है, वैसे पुलिस किंतु-परंतु से बचने के लिए अन्य बिन्दुओं को भी टटोल रही है।
वहीं पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज में दिखे बाइक सवार अपराधी जिस ढंग से बाइक चला रहे थे, उससे स्पष्ट है कि दोनों बाइक सवार अपराधी पटना स्टाइल में बाइक चला रहे थे। बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधी पहले उसके घर का रेकी कर चुका था। घर से कार्यालय जाने के लिए डिलेवरी ब्वाय राजेश जैसे ही घर से बाहर निकला, अपराधी पीछा करने लगे थे। उधर डिलेवरी ब्वाय के पिता रामदेव महतो ने अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ नदी थाने में शिकायत दर्ज करायी है। सबलपुर निवासी डिलेवरी ब्वाय राजेश को गर्दन में गोली लगी है तथा अस्पताल में अब भी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

You may have missed