यमराज व कोरोना राक्षस की झांकी निकाल लोगों को किया जागरुक

फतुहा। गुरुवार को शहर के अंदर यमराज व कोरोना रुपी राक्षस की झांकी निकाल लोगों को जागरुक किया गया तथा लोगों को लाउडस्पीकर से घरों में रहने की हिदायत दी गई। यह झांकी सोशल सर्विस टीम व वन स्टार क्लब के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई। झांकी के माध्यम से कोरोना पीड़ित को यमराज के हाथों शिकार होना पड़ रहा है, दिखाया गया। साथ में पुलिस प्रशासन की गाड़ी भी चलती रही। यह झांकी स्टेशन रोड, निचली बाजार, गोविंदपुर बाजार होते हुए वापस थाना चली आयी। झांकी में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अनिल राज, पंकज पेप्सी, राजन कुमार, लक्की सिंह, राणा सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
