मौजूदा सरकार किसी भी तरीके से सक्षम सरकार नहीं : सारिका पासवान
पटना। राजद प्रवक्ता सारिका पासवान का सिंहेश्वर विधानसभा के कुमारखंड प्रखंड में स्वागत किया गया। कुमारखंड के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव समेत वहां के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी मौजूद थे। प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि सारिका पासवान के लगातार सुझाव और दिशानिर्देश से संगठन को हर दिन एक नई मजबूती मिल रही है। उनके प्रयासों से हर दिन काफी लोग जुड़ रहे हैं, जिससे पार्टी को मजबूती प्रदान हो रही है। मीडिया से बातचीत के क्रम में सारिका पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार किसी भी तरीके से सक्षम सरकार नहीं है, यह सरकार फेल हो चुकी हैं चाहे बात कोरोना की हो या बाढ़ की।


