मोहल्ले, गांव, कस्बों में सेनेटाईजर से छिड़काव की हो व्यवस्था: आप

पटना। आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह ने बिहार सरकार से अपील करते हुए कहा कि बिहार के सभी जिला मुख्यालय में अविलंब कोरोना वायरस निपटने के लिए जहां सेंटर स्थापना हुआ है, सरकार उन तमाम जांच सेंटरों का नाम-पता सर्वजनिक करें। दूसरे राज्यों की तरह बिहार के निजी अस्पतालों को भी कोरोना से निपटने वाली सूची में शामिल करें साथ ही प्राइवेट डॉक्टर से भी अपील करें कि जनता की मदद के लिए आगे आएं। यह एक महामारी है, जिससे दुनियाभर के मानव जाति प्रभावित है। सुशील ने बिहार सरकार से मांग किया है कि जहां भी कोरोना से पीड़ित मरीज पाए जा रहे हैं उस मोहल्ले, कस्बे, गांव को पूरी तरह से लॉक कर सेनेटाईजर का छिड़काव कराने की व्यवस्था करें।
