December 7, 2025

मैनपुर अन्दा का डीलर कर रहा था कालाबाजारी, तीन क्विंटल चावल के साथ खरीदार समेत चार गिरफ्तार

फुलवारी शरीफ (अजीत)। आपदा की घड़ी में भी गरीब परिवारों को वितरित करने के लिए सरकारी अनाज की कालाबाजारी करने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। कालाबाजारी का चावल बेचने वाला फुलवारी प्रखण्ड के मैनपुर अन्दा का डीलर बिटेश्वर पासवान को सूचना मिलने पर बारिश के बीच प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना मिलने पर कोरजी महमदपुर के पास से कालाबाजारी का चावल ले जा रहे लोगों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को बताया कि डीलर से चावल खरीदकर ये लोग नौबतपुर ले जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर बीडीओ जफरुद्दीन ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा। बीडीओ ने कहा कि ऐसे कार्यो में संलिप्त डीलर के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी भूपेंद्र कुमार ने देर रात फुलवारी शरीफ थाना पहुंचकर डीलर बिटेश्वर पासवान, विनोद गुप्ता , अशोक पासवान और सत्येद्र के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जांच में डीलर के पास अधिक जमखोरी का पता चला है। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि एक ऑटो पर कालाबाजारी का चावल के साथ चालक और खलासी मजदूर समेत चार लोग पकड़े गए हैं, जिनमें डीलर भी शामिल है। पुलिस ऑटो को जप्त कर गिरफ्तार लोगो को जेल भेजने की कारवाई में जुटी है।

You may have missed