January 29, 2026

मेघालय से बरामद हुआ सरिया वाला ट्रक भी निकला चोरी का, एक और ट्रक जब्त

फतुहा। पुलिस ने जिस ट्रक को मेघालय राज्य से बरामद किया है, वह ट्रक भी चोरी का निकला। लेकिन यह ट्रक कब चोरी हुई है तथा कहां से हुई है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पायी है। लेकिन पुलिस के अनुसार ट्रक के चेसिस नम्बर व इंजन नंबर जो मिले हैं, उसमें मशीन से छेड़छाड़ की गयी है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार ट्रक के इन नम्बर पर अलग से पंच किया गया है। उनके अनुसार ट्रक की जांच की जा रही है। विदित हो कि इसी ट्रक से बीते 27 दिसंबर को औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक स्टील फैक्ट्री से 21 टन सरिया लोडकर अररिया के लिए भेजा गया था लेकिन ट्रक चालक ने पूरी सरिया को बख्तियारपुर के निकट सुंदर नगर में एक रिसीवर के हाथों छड़ बेचकर मेघालय ट्रक लेकर भाग गया था, जिसे पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मेघालय से बरामद किया था। इस संदर्भ मे फैक्ट्री के प्रबंधक कुमार अभिषेक ने थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

पुलिस ने चोरी का एक और ट्रक किया जब्त
फतुहा। बुधवार को पुलिस ने सोनारु के पास से चोरी की एक और ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक व खलासी को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार बताया जाता है कि चालक सोनारु गांव के पास ट्रक पर धान लोड कर रहा था तभी गुप्त सूचना के आधार पर इसे जब्त कर लिया गया।

You may have missed