मृतक कविन्द्र राय के परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद रामकृपाल, शनिवार को कर दी गई थी हत्या
दानापुर। शनिवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला मोड़ के पास पैक्स अध्यक्ष सह भाजपा नेता कविन्द्र प्रसाद राय की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। रविवार को पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव एवं भाजपा नेता भाई सनोज यादव उनके घर पहुंच परिजनों से मिले। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढस बंधाते हुए सांत्वना दी। शव यात्रा में शामिल होते हुए वे दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को सौंपे जाने तक वे दानापुर अनुमंडल अस्पताल में खड़े रहे। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सांसद रामकृपाल यादव ने सरकार से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के जांच की मांग की। इस मौके पर उनके साथ बेली रोड मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष चन्दन यादव, पंचायत अध्यक्ष सुबोध यादव, उज्जवल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।


