December 7, 2025

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर डेमू का दरभंगा और समस्तीपुर के बीच ठहराव समय में परिवर्तन

हाजीपुर। तकनीकी कारणों से 20 मार्च से रून्नी सैदपुर-सीतामढ़ी-जनकपुर रोड के रास्ते मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 75208 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर डेमू का दरभंगा और समस्तीपुर के बीच ठहराव समय में परिवर्तन किया जा रहा है। अब यह मेमू दरभंगा से लगभग 01 घंटे पहले खुलकर लगभग 01 घंटे पहले समस्तीपुर पहुंचेगी अर्थात मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के बीच पूरे यात्रा में पहले के मुकाबले लगभग 01 घंटे कम समय लगेगा। मुजफ्फरपुर से दरभंगा तक इस मेमू के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 12567 सहरसा-पटना राज्य रानी एक्सप्रेस का खगड़िया स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान समय में भी परिवर्तन किया जा रहा है। अब यह ट्रेन खगड़िया 08.15 के बजाए 08.17 बजे पहुंचकर 08.19 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 15.10 के बजाए 15.15 बजे खुलेगी।

You may have missed