January 17, 2026

मुजफ्फरपुर में बीओआई की शाखा से 15 लाख रूपये की लूट

मुजफ्फरपुर। बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को कड़ी चुनौती देते हुए सोमवार को बिहार में मुजफ्फरपुर में बैंक आफ इंडिया (बीओआई) की मोतीपुर शाखा से हथियार के बल पर करीब 15 लाख रुपये लूट लिए।
मिली जानकारी के मुताबिक मोतीपुर बाजार मेन रोड स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल कर 15 लाख रुपये लूट लिए। एक भवन के उपरी तल पर स्थित बैंक की शाखा में दोपहर लगभग 3.30 बजे लुटरों ने धावा बोला। उन्होंने प्रबंधक व कर्मचारियों को कब्जे में लेकर उक्त राशि लूट ली। सूचना मिलने पर डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। लूटी गई राशि के मिलान और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ पुलिस अनुसंधान शुरू हो चुका है। बता दें कि इससे पूर्व भी मुजफ्फरपुर में अपराधी बैंक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

You may have missed