मुखिया ने पंचायत में एक ट्रैक्टर चावल मंगा उचित दाम पर कराया वितरण

फतुहा। पंचायत के लोगों द्वारा किए गए कालाबाजारी की शिकायत पर मोजीपुर पंचायत के मुखिया विजय कुमार ने कंपनी से एक ट्रैक्टर चावल मंगाकर बिना किसी तरह की मुनाफा लिए उचित दामों पर चावल का वितरण कराया। पंचायत के लोगों ने अपनी जरुरत के अनुसार चावल खरीदी। उनके अनुसार पंचायत के किसी भी दुकानदार को कालाबाजारी नहीं करने देगे। जरुरत पड़ने पर और भी खाद्य सामग्री उचित दाम पर पंचायत के लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
