मुकेश सहनी को लगा झटका, तेजस्वी-मदन मोहन झा समेत राजद-कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा नहीं पहुंचा रैली में

पटना। वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को आज उस वक्त बड़ा झटका लगा।जब उनके द्वारा पटना में आयोजित मोटरसाइकिल रैली में भाग लेने के लिए राजद तथा कांग्रेस से कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा।वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी खुद को महागठबंधन का मजबूत घटक मानते हैं।लोकसभा चुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे में उन्हें हिस्सा भी मिला था। मगर मुकेश साहनी के पार्टी के द्वारा आज पटना में आयोजित मोटरसाइकिल रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव या बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत राजद तथा कांग्रेस के किसी चर्चित चेहरे का ना आना महागठबंधन के भीतर चल रहे सियासी उठापटक को उजागर करता है।वीआईपी पार्टी के द्वारा राजधानी पटना में शहीद जुब्बा साहनी के 75 वें शहादत दिवस पर राजधानी पटना में विशाल मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा पटना के मिलर हाई स्कूल से शुरू होकर डाकबंगला चौराहा,बापू सभागार,कारगिल चौक होते हुए मोइनुल हक स्टेडियम में सभा के रूप में समाप्त हुई।इस शोभायात्रा में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी तथा रालोसपा के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा तथा वर्तमान में राजद से जुड़े उदय नारायण चौधरी तो जरूर पहुंचे। मगर आशाओं के विपरीत महागठबंधन के दोनों सबसे मजबूत दल राजद तथा कांग्रेस से कोई बड़ा चेहरा इस मौके पर मौजूद नहीं दिखा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष से ही महागठबंधन में अपनी हिस्सेदारी को लेकर जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा तथा मुकेश सहनी दिल्ली से पटना तक बैठकों का दौर चला रहे हैं। कभी शरद यादव तो कभी पप्पू यादव के साथ इन तीनों की मुलाकातों का क्रम जारी रहता है। मगर अभी तक राजद तथा कांग्रेस के द्वारा हम, रालासोपा तथा वीआईपी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी प्रकार की औपचारिक-अनौपचारिक वार्ता आरंभ हुई है।

About Post Author

You may have missed