मुंबई से पटना के लिए रवाना हुए एसपी विनय तिवारी, कहा- सुशांत मामले की जांच को क्वारंटाइन किया गया

पटना। बिहार के बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की एसआईटी टीम का नेतृत्व करने पहुंचे आईपीएस अधिकारी पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने पिछले दिनों क्वारंटाइन कर दिया था। इस मामले पर काफी हंगामा भी बरपा। अब बीएमसी ने विनय तिवारी को क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया है। वे मुंबई से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। मुंबई से निकलते समय पत्रकारों से बातीच में एसपी विनय तिवारी ने कहा कि मुझे नहीं, बल्कि सुशांत मामले की जांच को क्वारंटाइन किया गया था। बिहार पुलिस की जांच को रोका गया।’
बताते चलें आईपीएस विनय तिवारी को बीएमसी द्वारा क्वारंटाइन करने पर काफी हंगामा मच गया था। लोग कह रहे थे कि एसपी को मुंबई पुलिस ने क्वारंटाइन नहीं बल्कि हाउस अरेस्ट कर लिया गया था, ताकि सुशांत के मौत का सच सामने नहीं आ सके। लेकिन मुंबई पुलिस का यह दांव उलटा पड़ गया। उक्त मामले में सु्प्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘अभिनेता की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है लेकिन बिहार पुलिस आॅफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है।’ वहीं बिहार के डीजीपी ने सुशांत मामले की जांच के लिए मुंबई गए आईपीएस विनय तिवारी को लौटने की मंजूरी नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। डीजीपी ने कहा था कि पटना के एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन में रखे जाने पर सरकार को पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई है। अगर उन्हें नहीं छोड़ा गया तो महाधिवक्ता से राय लेकर शुक्रवार को तय करेंगे कि क्या करना है। अदालत भी जाने का एक विकल्प है। उन्होंने कहा कि विनय तिवारी मुंबई पुलिस को सूचना देकर गए थे। पत्र लिखकर तीन दिन तक उनके ठहरने के लिए आईपीएस मेस की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया था।

About Post Author

You may have missed