मुंबई में मौलाना मोहम्मद अली जौहर अवार्ड से सम्मानित किए गए हाजी खुर्शीद हसन
फुलवारी शरीफ। इस्लामिया ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशनस के चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन को मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में मौलाना मोहम्मद अली जौहर आवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज, तक्षशिला बीएड कॉलेज आफ एजुकेशन, सत्तार मेमोरियल बीएड कॉलेज आफ एजुकेशन, इस्लामिया उर्दू हाई व मिडिल स्कूल, इस्लामिया इंस्टीच्यूट आफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इस्लामिया आर्ट एंड क्राफ्ट के अलावा कई टेक्निकल और डिस्टेंस मोड आफ एजुकेशन, दीनी मरकज और हेल्थ सेंटर के जरिये शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिस्र के अम्बेसडर के हाथों आवार्ड और शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हाजी खुर्शीद हसन ने कहा कि पवित्र गंगा के दाएं किनारे आबाद पटना सिर्फ एक शहर ही नहीं इल्म ए अदब और संस्कृति व संस्कार को समेटे पूरी दुनिया में अमन व शांति का पैगाम देता है। ऐसे शहर में शिक्षा की रौशनी हर तबके के लोगों के बीच हमारे शैक्षिणक संस्थानों द्वारा फैलाया जा रहा है। हाजी खुर्शीद हसन साहेब को सम्मानित किये जाने की खबर से शहर में खुशी का माहौल है। लोगों ने कॉल और मैसेज के जरिये उन्हें बधाईयां दी है।


