December 10, 2025

मुंगेर में हथियार-गोलियों के साथ आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, कुछ अंधेरे का लाभ उठाकर फरार

मुंगेर। मुंगेर एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस और एसटीएफ ने हथियार और गोलियों के साथ आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बिहार के मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा से आर्म्स लेकर कुछ लोग आ रहे हैं। सूचना मिलने के उपरांत एसपी ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार और एसटीएफ जमालपुर अभियान दल की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। एसटीएफ अभियान दल की मदद से की गई कार्रवाई के दौरान मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिर्जापुर बरदह निवासी मो. असलम को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा, 9 एमएम की एक पिस्टल, 9 एमएमए पिस्टल की दो मैगजीन, 7.65 बोर की एक पिस्टल, 7.65 एमएम पिस्टल की दो मैगजीन, 9 एमएम की 16 जिंदा गोलियां, .315 बोर की 21 जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं।

एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मो. असलम के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज थे तथा उसके खिलाफ पुलिस ने पुराने मामलों में आरोप पत्र समर्पित कर रखा था। दियारा इलाके में उसकी सक्रियता बढ़ी हुई थी और पुलिस ने हथियारों के साथ उसे गिरफ्तार किया है। हालांकि एसटीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे। उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मो. असलम ने स्वीकार किया है कि वह दियारा में हथियार बनवा कर आ रहा था तथा हथियारों की बिक्री करने के लिए उसे दूसरी पार्टी को सौंपा जाना था। इससे पहले कि वह हथियारों की डिलीवरी कर पाता, उसे पुलिस ने धर दबोचा।

You may have missed