November 12, 2025

मुंगेर पुलिस ने चलाया सूखा राशन वितरण अभियान, कई थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया कार्यक्रम

मुंगेर। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए जारी लॉकडाउन में लोगों की परेशानियों को देखते हुए मुंगेर पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले भर में 2500 राशन के पैकेटों का वितरण विभिन्न थानों में किया गया। एसपी लिपि सिंह की अगुवाई में बुधवार को जिले में एक साथ कई थानों में सूखा राशन वितरण हेतु शिविर लगाया गया गया। हर थाना क्षेत्र में चिन्हित किए गए दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा ठेला चालकों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया। जमालपुर, मुफस्सिल, कासिम बाजार, पूरबसराय, बासुदेवपुर, कोतवाली, बरियारपुर, हवेली खड़गपुर, धरहरा थाना क्षेत्रों में सूखा राशन का वितरण किया गया। सूखा राशन के पैकेट में चावल, दाल, आटा, आलू, नमक, प्याज, सरसों तेल, बिस्किट जैसे जरूरी सामान हैं। हर परिवार के लिए 3 से 5 दिनों का राशन उपलब्ध कराया गया है।


एसपी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण रिक्शा ठेला चालकों और दिहाड़ी मजदूरों को सर्वाधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रोजमर्रा की आमदनी प्रभावित हुई है। ऐसे में उनको मदद पहुंचाने की एक छोटी कोशिश मुंगेर पुलिस द्वारा की गई है तथा इनके बीच आवश्यक सामानों का वितरण किया गया है। लिपि सिंह ने कहा कि पहले से भी कुछ स्थानों में लगातार सूखा राशन का वितरण कराया जा रहा था तथा बुधवार को एक साथ कई थानों में यह अभियान चलाया गया। प्राथमिकता के तौर पर शहरी इलाके के दिहाड़ी मजदूरों और रिक्शा ठेला चालकों को चुना गया क्योंकि सर्वाधिक परेशानियों का सामना इन्हीं को करना पड़ रहा है। लिपि सिंह खुद बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नंदकुमार उच्च विद्यालय में मौजूद थी तथा उन्होंने खुद लोगों के बीच सुखा राशन का वितरण किया। कासिम बाजार थाना क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार, जमालपुर थाना में सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार और थानाध्यक्ष रंजन कुमार, कोतवाली थाना में कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष कुमार, पूरबसराय ओपी में लाइन डीएसपी वीरेंद्र कुमार और ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के द्वारा वितरण किया गया. हवेली खड़गपुर अनुमंडल के खड़गपुर थाना क्षेत्र में एसडीपीओ पोलस्त कुमार और थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के द्वारा सूखा राशन के पैकेटों का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि मुंगेर पुलिस द्वारा लॉक डाउन के तुरंत बाद लोगों को परेशानियों का आकलन करते हुए पुलिस ने लोगों के बीच खाना वितरण का कार्यक्रम शुरू कराया था। हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप द्वारा अब तक 15000 से अधिक फूड पैकेट्स का वितरण किया गया है तथा यह कार्यक्रम लगातार जारी है।

You may have missed