माले ने किया आह्वान, 12 अप्रैल को गरीब मजदूर पीटेंगे थाली

फुलवारी शरीफ। भाकपा माले के राष्ट्रवयापी अभियान के तहत 12 अप्रैल को 2 बजे दोपहर में 10 मिनट तक राशन दो खाना दो की मांग को लेकर फुलवारी के नगर से लेकर दर्जनों गांवों में थाली पिटने का काम शहरी व ग्रामीण जनता करेगी। इसकी जानकारी भाकपा माले प्रखंड सचिव कामरेड गुरूदेव दास ने शुक्रवार को फुलवारी के दर्जनों इलाके में दौरा करने के बाद दी है ।
माले नेता ने कहा कि गरीब मजदूर रोज कमाने-खाने वाले रिक्शा-ठेला, रेहड़ी, फुटकर विक्रेताओं के घरों में थाली खाली है। बच्चों-महिलाओं, युवा व बुजुर्गों के सामने लॉक डाउन के चलते भूखमरी की हालत हो गयी है। मजदूर गरीब परिवारों को एकाध टाइम का राशन या भोजन के चंद पैकेट कोई बांट दे रहा है, उससे इनका पेट नहीं भरने वाला है। गरीब परिवारों के सामने चिकित्सा-दवा की बड़ी समस्या है क्योंकि सभी अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद है। कोई डॉक्टर न इलाज कर रहा है और न कहीं क्लिनिक ही खुल रहा है। ऐसे में गरीब-मजदूर का परिवार भूख और कुपोषण से मरने के कगार पर खड़ा है। इसलिए थाली पीट कर सरकार को बताने के काम करेंगे कि खासकर दिहाड़ी मजदूर, शहरी मजदूर, खेत मजदूरों के लिए राशन और खर्च की तत्काल व्यवस्था की जाए। अगर करोना महामारी से लड़ना है तो पहले इन लोगों को देखना होगा। कहा कि बिना राशन कार्ड धारियों के राशन देने के एलान स्वागतयोग्य है लेकिन पटना जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी फुलवारी नगर और प्रखंड में कहीं भी सर्वे का काम नहीं शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने मांग किया है कि सबसे पहके सरकार तीन महीने के राशन खाना की व्यवस्था करे। अगर सरकार ऐसा नही करेगी तो गरीब मजदूर लोग लॉक डाउन को नहीं मानेंगे और रोड पर उतर जाएंगे।

About Post Author

You may have missed