September 16, 2025

मारपीट कर पत्नी का हाथ तोड़े जाने की शिकायत करने गए सेवानवृत दारोगा पति को भी पीट किया घायल, सपरिवार जान से मारने की दी धमकी

मसौढी। पटना जिला के मसौढी थाना के सरवां गांव में मामूली सी बात पर एक महिला को पीट हाथ तोड़ने व इसकी शिकायत करने गए उसके सेवानिवृत दारोगा पति को भी मारपीट कर घायल करने व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सेवानिवृत दारोगा सिद्धेश्वर सिंह के पुत्र सचिन कुमार ने गांव के ही रोहित कुमार, उसके चाचा ऋषिकेश कुमार,मोहन कुमार, नीतीश कुमार, अमन कुमार व चंदेश्वर कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन रोहित कुमार सेवानिवृत दारोगा के घर के पास थ्रेसर से गेहूं की दौनी कर रहा था जिससे गेहूं की भूंसी और धूलकण उनके मकान में जा रहा था। आरोप है कि इसे लेकर सिद्धेश्वर सिंह की पत्नी मनोरमा देवी रोहित को थोड़ा हटकर दौनी करने को कही। इस पर ऋषि कुमार उसके साथ गाली गलौज करने लगा और अन्य आरोपितों को बुलाकर व उनके साथ मिलकर मनोरमा देवी को पीट उसका हाथ तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने उसके गले से मंगलसूत्र व कानबाली भी झपट ली। अगले दिन सुबह जब सिद्धेश्वर सिंह रोहित के घर घटना का कारण पूछने गए तो सभी आरोपितों ने पिस्तौल समेत अन्य पारंपरिक हथियारों के साथ उन्हें घेर लिया और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। जब सूचना पाकर सचिन कुमार बीचबचाव करने गया तो आरोपितों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इधर सचिन ने आरोपितों से अपने व अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा पुलिस से कारवाई करने की मांग की है।

You may have missed