October 29, 2025

मायके जाने की बात कह घर से निकली पत्नी गायब, अनहोनी की आशंका

संवाद सहयोगी, मसौढी। बीते एक सप्ताह पूर्व अपना मायके जाने की बात कह 35 वर्षीया एक विवाहिता के अचानक गायब हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में थाना के श्रीनगर में किराए के मकान में रहनेवाले उसके पति सन्नी सिंह ने अपनी पत्नी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जता मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। उधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक सन्नी सिंह मूल रूप से धनरूआ थाना के सोनमई गांव का रहनेवाला है। फिलवक्त वह थाना के श्रीनगर में किराए के मकान में रहता है। उसे चार संतानें हैं। सन्नी सिंह ने पुलिस को बताया कि बीते 24 दिसंबर को उसकी पत्नी रीना देवी उसे अपना मायके पटना सिटी के कच्ची दरगाह जाने की बात कह घर अपने चार वर्षीय छोटे पुत्र के साथ निकली। लेकिन वह मायके नही पहुंच सकी। बाद मे उसने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका और थक हाकर उसने मंगलवार को इस संबंध में पाथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में उसने अपनी पत्नी व बच्चे के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। उधर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed