November 17, 2025

मानव श्रृंखला मील का पत्थर साबित होगी: राजीव रंजन

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर जल जीवन हरियाली अभियान के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला मील का पत्थर साबित होगी। पिछले वर्ष नीतीश कुमार के आह्वान पर दहेज, बाल विवाह व कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने के लिए 21 जनवरी को पूरा बिहार एकजुट हुआ था। पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में दो साल पहले बनी मानव श्रृंखला एवं पिछली बार बनी मानव श्रृंखला से भी बड़ी मानव श्रृंखला इस बार बनाकर बिहार नया रिकार्ड कायम करेगा। श्री प्रसाद ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार राह के हर रोड़े को हटाकर आगे बढ़ेगा। श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य के कोने-कोने में जदयू कार्यकर्ता मानव श्रृंखला में भाग लेने और मुख्यमंत्री के आह्वान का अनुसरण करने के लिए घर-घर संपर्क कर रहे हैं। 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को लेकर बच्चों व युवाओं के अलावा महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।

You may have missed