मां का कर रही थी इंतजार और लेने लगे सेल्फी, फिर जाने क्या हुआ
संवाद सहयोगी, मसौढी। पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर रविवार की शाम अपनी मां का इंतजार कर रही 19 वर्षीया एक विवाहिता का सेल्फी लेते दो छात्रों को यात्रियों व जीआरपी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में विवाहिता ने धनरूआ थाना के बौरही गांव के दिलीप सिंह के पुत्र बब्लू कुमार व भोजपुर जिला के संदेश थाना के नसरतपुर गांव के दिवंगत राजू प्रसाद के पुत्र सूरज सिंह के खिलाफ जीआरपी में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के मुताबिक धनरूआ थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता रविवार की शाम अपने पति व ननद संग तारेगना स्टेशन पर अपनी मां से मिलने के लिए उसका इंतजार कर रही थी। आरोप है कि इसी बीच बबलू कुमार व सूरज सिंह वहां पहुंचे और विवाहिता के खिलाफ अपशब्द बोलें। इसके बाद उन्होंने विवाहिता का सेल्फी ले लिया। विवाहिता द्वारा इसका विरोध करने पर उन्होंने अपने मोबाइल से सेल्फी को मिटा दिया। उसके द्वारा हल्ला करने पर मौके पर पहुंचे यात्रियों व जीआरपी ने दोनो आरोपितों को पकड़ लिया व जीआरपी थाना लाया। इस संबंध में विवाहिता ने दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।


