मांझी ने तेजस्वी पर मगही में बोला हमला : ‘अप्पन टेटन देखे न, दूसर के फुंसी निहारे’
पटना। बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी जारी है। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ कई ट्वीट कर हमला बोला। इसके बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर तगड़ा पलटवार किया है।
हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर मगही भाषा में हमला करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हई देखा हो, जेकर पूरा खानदान पर हर तरह के केस चल रहा है उहो सब सवाल उठा रहा है कि बिहार के मंत्री सब पर मुकदमा दर्ज है। हमनी सब के गांव में कहावत है ना… ‘चलनी दूसे सूप के, जेहमे खुदे बहत्तर छेद।’ ‘अप्पन टेटन देखे न, दूसर के फुंसी निहारे।’ इसके पहले भी कई मौकों पर मांझी तेजस्वी यादव समेत तमाम विपक्षी नेताओं की क्लास लगाते दिख चुके हैं।
घोटालेबाज के रूप में लालू परिवार की है पहचान : अरविंद निषाद
वहीं दूसरी ओर जदयू ने भी तेजस्वी पर पलटवार किया है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्वीटर पर दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिन्दुस्तान की भोली-भाली जनता लालू परिवार को घोटालेबाज राजनीतिक परिवार के रूप में पहचानती है। श्री निषाद ने कहा कि लालू परिवार के सभी सदस्यों पर घोटालों का आरोप है एवं आय से अधिक संपति के मामलों में केस दर्ज है। श्री निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव पर बिहार के सबसे बड़े मॉल बनाने का आरोप है। इसी आरोप में उप मुख्यमंत्री का पद गंवाना पड़ा। उन्होंने कहा कि विधायक तेजप्रताप यादव पर मॉल मिट्टी घोटाला का तो मीसा भारती पर ईडी के 8 हजार करोड़ रुपए की मनी लॉड्रिंग का आरोप है। ईडी ने रागिनी और हेमा पर शेल कंपनियों में गलत तरीकों से डायरेक्टर होने का आरोप लगाया है।


