November 21, 2025

महिला विकास मंच की पहल : 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को देगी निशुल्क शिक्षा

पटना। सूबे में काफी ऐसे मेधावी छात्र हैं, जो आर्थिक अभाव में अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते। महिला विकास मंच ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष से 100 मेधावी छात्रों को पटना में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। उक्त जानकारी आयोजित प्रेस वार्ता मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने दी। उन्होंने बताया कि वह शिक्षा जगत से जुड़ी रही है और उनके मन में हमेशा एक कसक रही कि छात्र-छात्राओं के लिए भी हमें कुछ करना चाहिए, इसलिए काफी मशक्कत के बाद उन्होंने आॅप्टिमस कोचिंग के रोहित श्रीवास्तव से बात की और उन्हें अपना एकेडमिक पार्टनर बनाया। साथ ही शिक्षा जगत में उन्हें निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए शपथ ग्रहण भी कराया गया। आॅल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन का जिम्मा उठाया है।
उन्होंने बताया कि 100 मेधावी छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए एक स्कॉलरशिप टेस्ट करने का निर्णय लिया गया है, जिसकी परीक्षा पहली एवं दूसरी रविवार अप्रैल को होगी। जिसमें मैट्रिक एवं इंटर के सभी बोर्ड के छात्र फॉर्म भर सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष उषा सिन्हा ने बताया हर क्षेत्र की अध्यक्षा अपने इस कार्य को बखूबी निभाएंगे। प्रमुख जिलों के साथ-साथ लगभग सभी जिलों में छात्रों की सुविधा के लिए इनफॉरमेशन सेंटर दे दिए गए हैं। पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को हम स्पेशल मोटिवेशनल क्लास एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की शिक्षा भी दी जाएगी। मौके पर बेला श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, गौतम आनंद ने भी मौजूद थे।

You may have missed