महिला को गंगा में डूबने से बचाया, हिलसा की थी रहने वाली

फतुहा। सोमवार को सोरा कोठी स्थित घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला गंगा में अचानक छलांग लगाने लगी। यह देख स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष शोभा देवी के हाथों सौंप दिया। महिला को उनके द्वारा समझा बुझाकर कर तथा उसके परिजनों से संपर्क कर उसके घर भेज दिया गया। इसके पहले शोभा देवी के द्वारा आर्थिक सहयोग भी दिया गया। महिला हिलसा की रहने वाली बतायी गयी है तथा पारिवारिक कलह से पीड़ित होकर वह फतुहा गंगा घाट आत्महत्या करने पहुंची थी। मामला पुलिस तक नही पहुंच पाया।
