January 26, 2026

महिला का दावा : बैंक से मिले एक ही नंबर के 10 सौ-सौ के नोट, बैंक वालों ने किया इंकार

फतुहा। सोनारु पटेल नगर की रहने वाली एक महिला को एक ही नंबर के दस सौ-सौ के नोट मिले हैं। महिला के पास से मिले सभी सौ-सौ के नोट के नंबर एक ही है। हालांकि उसके पास फिलवक्त छह नोट ही बचे हैं और बाकी नोट अपने अन्य पैसे के साथ किसी को दे दिए हैं, जो लौटाने की बात कही गई है। पीड़ित महिला संजू देवी है, जो रेलवे गुमटी के पास फल बेचने का काम करती है। महिला की माने तो उसने बीते 15 फरवरी को अपने संबंधित बैंक जाकर 20 हजार रुपये घर के मरम्मती के लिए खाते से निकाला था। बैंक द्वारा उसे सौ के नोट वाले दस-दस हजार रुपये का बंडल मिला था। उसने अपने बीस हजार रुपये घर ले जाकर रख दिया। दूसरे दिन घर मरम्मती के लिए आए मजदूर को कुछ पैसे उसमें से निकालकर दे दिए। लेकिन मजदूर उसके दिए हुए पैसे यह कहकर लौटा दिया कि कुछ रुपये का एक ही नंबर है। जानकारी होते ही महिला जब घर में रखे अन्य नोटों को मिलाया तो छह नोट के नंबर एक ही मिले और मजदूर के द्वारा भी लौटाए गये नंबर उसी नंबर के थे।


महिला की माने तो वह इस बात की शिकायत लेकर संबंधित बैंक के शाखा गयी लेकिन बैंक वालों ने यह कहकर वापस कर दिया कि शाखा से इस तरह का कोई नोट नहीं दिया गया है। लेकिन महिला ने दावा किया है कि इस तरह का नोट बैंक द्वारा ही दिया गया है। हालांकि महिला इस बात की शिकायत करने थाने भी पहुंची लेकिन पुलिस ने भी काफी देर हो जाने का मामला कहकर पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद महिला ठगा सा महसूस करते अपने घर वापस चली गई।

You may have missed