महाशिवरात्रि : हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा आकाश-पाताल, जलाभिषेक को उमड़ा जन सैलाब

पटना/फुलवारी शरीफ। शुक्रवार को अहले सुबह से ही शहरी व ग्रामीण इलाके में महाशिवरात्रि के महापावन अवसर पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए नंगे पांव सैंकड़ों श्रद्धालुओं का जन सैलाब शिवालयों व मंदिरों में उमड़ पड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा ऊॅ नम: शिवाय: के मंत्रोच्चारण एवं हर हर महादेव के जयघोष से चारों दिशाएं भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान हो जाता। महाशिवरात्रिा को लेकर शिवालयों व मंदिरों को आकर्षक ढंग से बिजली के रंग बिरंगे बल्बों व तरह-तरह के फूल पत्तों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस दौरान शहरों में विभिन्न समितियों व संगठनों द्वारा आकर्षक शिव बारात शहरों में निकाली गई। राजधानी के मैनपुरा, पुनाईचक, शेखपुरा तथा खजपुरा समेत अनेक शिव मंदिरों से शिव बारात निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर उमड़ी रही। उधर, चितकोहरा से भव्य आकर्षक शिव बारात निकली जो जगदेव गोलंबर होकर अनिसाबाद गोलंबर होकर वापस चितकोहरा पहुंचा। इस बारात में भक्त गन आकर्षक झांकियां में तरह-तरह के रूप धरे थे, जो विशेष आकर्षण का केंद्र था। वहीं श्रद्धालु भजनों पर नृत्य करते रहे। महाशिवरात्रि को लेकर फुलवारी शरीफ थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में शिव भक्ति के गीत-संगीत पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे। वाल्मी, भुसौला, राम नगर, फुलिया टोला, नकटी भवानी, चकमुसा, बभनपुरा, नगवां, जानीपुर, सब्जपुरा, बजरंग बली कॉलोनी, इसोपुर, करोड़ीचक, रानीपुर, राष्ट्रीयगंज, उफरपुरा, महुआबाग, बीएमपी- 16 एंड बीएमपी वेटनरी कॉलेज, अनीसाबाद, बेउर, बालमीचक, हरनीचक, मित्रमंडल कोलोनी, साकेत बिहार, बिड़ला कालोनी, परसा बाजार, कुरथौल, एतवारपुर समेत संपत चक, बैरिया, गोपालपुर, गौरीचक इलाकों में तमाम शिवालयों व मंदिरों में महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर जल, दूध, धतूरा, बेलपत्र, पुष्प आदि से पूजन अर्चना करने व जलाभिषेक करने अहले सुबह से देर शाम तक महिलाओं व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। दर्जनों जगहों पर अखंड कीर्तन व शिव चर्चा के आयोजन से माहौल भक्तिमय बना रहा।
शोभा यात्राओं में शामिल हुए राजीव रंजन


जदयू प्रवक्ता राजीव राजीव रंजन प्रसाद ने महाशिवरात्रि के अवसर पर दीघा विधानसभा के अंतर्गत अनेक शोभायात्राओं में शामिल होकर भगवान भोले शंकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री प्रसाद ने मैनपुरा, पुनाईचक, शेखपुरा तथा खजपुरा समेत अनेक शिव मंदिरों से आरंभ होने वाली झांकियों वाली यात्राओं में शामिल होकर भगवान भोलेनाथ से जनता के कल्याण, समृद्धि एवं सद्भाव के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर श्री प्रसाद के साथ जदयू नेता सैयद सबीऊद्दिन अहमद सिफू, राजेंद्र यादव, नागेन्द्र कुमार, शुभम कुमार, डॉक्टर सुनीता बिंद, उपेन्द्र सिंह, संजीत कुमार, दिनेश चंद्रवंशी, सुमित यादव आदि शामिल हुए।

About Post Author

You may have missed