महावीर कैंसर संस्थान में भर्ती मरीज की मौत का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

फुलवारी शरीफ। पूर्वोतर भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान में दो दिन पहले भर्ती मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद उसकी कोरोना जांच करायी गयी थी, जिसकी रिपोर्ट रविवार को निगेटिव आया है। इसके बाद संस्थान में सुरक्षित रखे गये शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। संस्थान के अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने कहा कि सहरसा निवासी एक मरीज की मौत गले के कैंसर के इलाज के दौरान हो गयी थी। मरीज की मौत के बाद संदेह के आधार पर उसकी कोरोना जांच करायी गयी थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
