November 21, 2025

महावीर कैंसर संस्थान के डॉ. अली पुरस्कृत, शोध के लिए मिला सम्मान

फुलवारी शरीफ। महावीर कैंसर संस्थान के शोध विभाग के डॉ. मोहम्मद अली को पांचवीं मॉलिकुलर आन्कोलॉजी सोसाइटी कान्फ्रेंस में उत्कृष्ट प्रेजेन्टेशन के लिए पुरस्कृत किया गया है। पहली बार पटना में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के इस कान्फ्रेंस में डॉ. अली को प्रशस्ति पत्र और 15 हजार का चेक प्रदान करते हुए दिल्ली एम्स के आन्कोलॉजी विभाग के प्रो. (डॉ.) अतुल शर्मा ने कहा कि बिहार में मेधा की कमी नहीं है। डॉ. अली ने अपने शोध में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच को सरलीकरण कर दिया है। जहां पहले सर्वाइकल कैंसर की जांच में पैपस्मीयर विधि से जांच की जाती थी, वहां इस नयी प्रक्रिया में मात्र पेशाब की जांच से ही सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी का भी पता लगाया जा सकता है।

You may have missed