December 5, 2025

महाराष्ट्र से दो ट्रेनों से दानापुर पहुंचे बिहार के 2300 प्रवासी मजदूर

खगौल / फुलवारी (अजीत )। दूसरे राज्यों में लॉकडाउन की वजह से फंसे प्रवासी श्रमिकों आदि को गुरुवार को महाराष्ट्र से आने वाली दो ट्रेनें करीब 2300 यात्री को लेकर दानापुर स्टेशन पहुंची। इन सभी प्रवासी मजदूरों आदि को दानापुर स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म एक पर उतरने के साथ उसे कोच के सामने ही लगे मेडिकल जांच टीम ने मेडिकल स्क्रीनिंग किया। इन सबों को अलग-अलग जिलों में भेजने के लिए काफी संख्या में बस की व्यवस्था की गई है। प्लेटफ़ॉर्म एक पर जांच के बाद मजदूरों को बाहर लगे उसके जिलों के बसों में बैठा कर भेजा गया। इससे पहले मजदूरों को भोजन का पैकेट और पानी दिया गया। इसके लिए स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और 24 मेडिकल टीम स्टेशन पर पहले से मौजूद थी।

बसों से गृह जिला के संबंधित प्रखंड के कोरेंटाइन सेंटर पर वाहनों से पहुंचाया जाएगा। सभी जिलों के वाहन कोषांग प्रभारी अपने जिले से चलने वाली बसों को सैनिटाइज करते हुए स्कॉट की सहायता से रेलवे स्टेशन वाले जिले के वाहन कोषांग प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे तथा अपने जिले के प्रवासी मजदूरों को गृह जिले तक लाए जाने की प्रक्रिया का अनुसरण करेंगे। मधुबनी के मो. शकील, मो. अली, जहानाबाद के कलावती देवी, दीपक कुमार, जयनगर के मजदूर गणेश प्रसाद ने बताया कि ट्रेन  मेंं सवार होने से पहले ट्रेन किराया 740 और 25 रुपये लिया गया। वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले से स्थानीय खगौल और आसपास के कवारेंटाईन सेंटर में रखे गए करीब 600 प्रवासी मजदूरों को दानापुर स्टेशन के पास लाकर उस के जिलों के बसों में बैठा कर प्रमंडल के कवारेंटाईन सेंटर में स्थानान्तरण किया गया है।

स्टेशन पर स्वयं जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी उपेन्द्र शर्मा और दानापुर के एसडीओ तरनजोत सिंह व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। इस मौके पर दानापुर आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल, खगौल के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा बल व्यवस्था में लगे हुए दिखे।

You may have missed