January 24, 2026

महात्मा गांधी सेतु पर जगह-जगह बने गड्ढे से भी लग रहा जाम

फुलवारी/पटना। राजधानी को उत्तर भारत से जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पर जाम लगने का कारण सर्वप्रथम गाड़ियों का खराब होना, दूसरा कारण जगह-जगह सडक में बने गड्ढा भी है। जिसके कारण भारी वाहनों को चलने में काफी कठिनाई होती है। सडक निर्माण के समय बरती थोड़ी सी लापरवाही से आज जगह-जगह दर्जनों छोटे-छोटे गड्ढे बन गए हैं। जिसमें गड्ढा के पास भारी वाहन ब्रेक लगाते हैं, जिसके कारण पीछे जो गाड़ी आ रही होती है, उसे भी ब्रेक लगाना पड़ता है, जिसके कारण जाम लग जा रहा है। कुछ माह पहले ही निर्माण कराए गये गांधी सेतु के सडक में गड्ढे बन जाना कई कमियों की ओर इशारा कर रहा है, जो आज वाहन चालकों और ट्रैफिक जवानों की परेशानी का सबब बना हुआ है।

You may have missed