December 7, 2025

महागठबंधन के नेताओं के लिए संन्यास ही विकल्प : युवा जदयू

पटना। युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य विपक्षी नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व ही हारने का अंदाजा हो गया है, इसलिए वे सभी चुनाव को टालने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरअसल तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में उतरकर मुंह की खाने से बचना चाहते हैं। श्री झा ने कहा कि तेजस्वी सहित अन्य विपक्षी नेता समझ चुके हैं कि जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद “नेता प्रतिपक्ष” पद जाते सोच तेजस्वी खुद एक डरे हुए नेता की तरह पेश आ रहे हैं।

श्री झा ने आगे कहा कि कोरोना बीमारी जिस से आज पूरा विश्व जूझ रहा है, ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपनी जनता के लिए उठाए गए ठोस कदम से महगठबंधन में खलबली मच गयी है क्योंकि हर स्तर पर नीतीश कुमार ने हर बार ये साबित किया है कि जनता का हित उनके लिए सर्वोपरि है। श्री झा ने कहा कि इस मुश्किल वक़्त में जिस तरह से नीतीश सरकार ने अपने बिहार के अवाम का ख़याल रखा है। इससे जनता के बीच उनकी उनकी लोकप्रियता और ज़्यादा बढ़ गयी है। श्री झा ने आख़िर में कहा कि जो बिना हल्ला मचाए जनता के लिए, जनता की आवाज़ बने रहा, उनके भलाई के कार्य किया, उन्हीं नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने वापस अपने विकास के लिए चुनने का मन बना चुकी है। महागठबंधन को इस बात का इल्म ही नहीं भरोसा भी हो गया है, जिसके चलते वे लोग हार से मुंह छिपाने के लिए संन्यास लेने की बात कह रहे हैं।

You may have missed