November 21, 2025

मसौढ़ी नगर परिषद की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

संवाद सहयोगी, मसौढी। नगर परिषद के परिषद कार्यालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को मुख्य पार्षद सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत हुई। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने जल जीवन हरियाली को लेकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी पार्षदों को दी। बीओटी संकल्पना के तहत सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय निर्माण हेतु नगर परिषद द्वारा निर्माण एजेंसी को जगह मुहैया कराने के प्रस्ताव पर परिषद ने अपनी मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत स्वीकृत दीर्घकालीन योजनाओं की शेष बची 112 कच्ची नाली गली के निर्माण हेतु खर्च होनेवाली 14,54,78,523 रूपए की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति पर पार्षदों ने सहमति जता दी। इसके अलावे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत दीर्घकालीन योजनाओं के अतिरिक्त में शत प्रतिशत कार्यान्वयन हेतु पूर्णरूप से कच्ची नाली-गली योजनाओं के चयन व विभाग को भेजने पर भी सहमति दी गई। इसके अतिरिक्त आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन करने, आईटी पर्यवेक्षक की सेवा जारी रखने समेत अन्य प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इस मौके पर उपमुख्य पार्षद उर्मिला देवी, पन्ना लाल सिंह, रेणु कुमारी, शशिभूषण कुमार, संगीता देवी, मुकेश कुमार, कुमारी अंशु सिन्हा, मो. इसराइल, योगेंद्र कुमार, अमित कुमार निराला, फरीदा बानो समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।

You may have missed