मसौढ़ी : ट्रैक्टर चालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पत्नी ने बरामद किया शव

संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल मोड़ के पास बीते शनिवार की रात पीट-पीट कर व गला घोंटकर 30 वर्षीय एक ट्रैक्टर चालक की हत्या कर दी गई। बाद में उसकी पहचान धनरूआ थाना के केवड़ा गांव के श्यामदेव राम के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई। इधर घर नहीं पहुंचने से आशंकित स्वजन मौके पर पहुंचे और शव को अपना घर ले गए। बाद में सूचना पाकर मृतक के घर से पुलिस ने शव बरामद कर लिया और रविवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक एनएच-83 स्थित थाना के अनुमंडलीय अस्पताल मोड़ के पास थाना के उसमानचक के अरूण कुमार सिन्हा की सीमेंट, गिट्टी, छड़ व बालू की एक दुकान है। इस बाबत मृतक मिथिलेश राम की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि उसका पति अरूण कुमार सिन्हा का ही ट्रैक्टर चलाया करता था। शनिवार की दोपहर सीमेंट व गिट्टी गिराने की बात कह अपनी साईकिल से दुकान गया था। जब वह देर शाम घर नहीं लौटा तो काफी इंतजार करने के बाद उसने उसके मोबाइल पर फोन किया। मोबाइल की घंटी तो बजी, लेकिन मोबाइल नहीं उठ सका। आशंकावश वह अपने घर के कुछ सदस्यों के साथ दुकान के पास पहुंची। उसका आरोप है कि चार-पांच अज्ञात लोग शव को गायब करने की नीयत से ले जा रहे थे। लेकिन मौके पर पहुंचने के कारण वे शव छोड़ भाग निकले। उसका यह भी आरोप था कि लाठी से पीट व गला दबाकर उसके पति की हत्या कर दी गई है। बबीता देवी का आरोप है कि पूर्व रंजिश के कारण उसके पति की हत्या कर दी गई। फिलहाल उसके पति का मोबाइल और उसकी साईकिल पुलिस ने बरामद कर ली है।
कहीं पीटने के दौरान बेइरादतन तो नहीं हो गई मौत
सूत्रों के मुताबिक मृतक मिथिलेश ने शनिवार की देर शाम दारू पी रखी थी। किसी बात को लेकर उसका एक शख्स से झगड़ा हुआ और फिर उसने अपने कुछ लोगों के साथ लाठी से उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि हालाकि पिटाई करनेवालों का इरादा उसकी हत्या करने का नहीं था।
पुलिस जांच में जुटी
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि फिलहाल मृतक के स्वजन ने इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया है। शिकायत दर्ज कराने के बाद उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक को दारू पीने की लत थी और उसने रविवार की देर शाम भी दारू पी रखी थी। उन्होंने आशंका जताया कि किसी अज्ञात वाहन से धक्का लग जाने से उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है।
