मसौढ़ी की दिनभर की हलचल: मानव श्रृंखला के लिए किया गया पूर्वाभ्यास, जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन, डीआरएम ने किया निरीक्षण
मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए किया गया पूर्वाभ्यास
मसौढ़ी। जल जीवन हरियाली और बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला बनाकर इसका पूर्वाभ्यास किया गया। इस बाबत उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगी और यह वर्ल्ड रिकार्ड बनाएगा। उन्होंने आम अवाम से इस ऐतिहासिक क्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि जो लोग इस क्षण के भागी बनेंगे, वे हमेशा यह याद रखेंगे कि जब बिहार में जल जीवन हरियाली पर मानव श्रृंखला का वर्ल्ड रिकार्ड बन रहा था तब वे भी इसके अभिन्न अंग थे। मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, सीओ योगेन्द्र कुमार, सीडीपीओ ममता कुमारी, प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, मुख्य पार्षद सुनीता सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस बीच इसे लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय के तत्वावधान में अनुमंडल कार्यालय से प्रखंड कार्यालय तक एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसका नेतृत्व सीडीपीओ ममता कुमारी ने किया। इसमें प्रखंड के विभिन्न आंगनबाडी केंद्रों की सेविका-सहायिका समेत अन्य लोग भी शामिल थे।

डीआरएम ने किया तारेगना स्टेशन का निरीक्षण
मसौढी। डीआरएम सुनील कुमार ने गुरूवार को तारेगना स्टेशन का निरीक्षण किया। वे गुरूवार को गरूर से तारेगना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर उतरे और प्लेटफार्म नंबर-1 पर पहुंचे। इस दौरान वे करीब 25 मिनट तक यहां रूके और उन्होंने तारेगना स्टेशन कार्यालय, बुकिंग कार्यालय व स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। मौके पर दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीओएम बीके दास समेत मंडल के अन्य अधिकारी, तारेगना स्टेशन प्रबंधक धनंजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे। इसके बाद वे जहानाबाद के लिए रवाना हो गए।
70 लीटर देशी शराब के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार
मसौढ़ी। थाने की पुलिस ने गुरुवार को थानाक्षेत्र के बदरोंई गांव से बाइक सवार दो धंधेबाजों को 70 लीटर देशी शराब के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया है। जब वे शराब लेकर बाइक से पटना जा रहे थे। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर ली है। गिरफ्तार धंधेबाजों में पिपरा थाना के भभौल बाजार निवासी धर्मेंद्र चौधरी व उसी गांव के पिंटू राम शामिल है। पुलिस दोनों धंधेबाजों को बाद में जेल भेज दिया।
डीपीआरओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
मसौढी। प्रखंड स्थित ड्वाकरा भवन में गुरूवार को पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा कुमारी ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली और बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर आयोजित होनेवाली मानव श्रृखंला से संबंधित मुख्यमंत्री का संदेश उनके बीच वितरित किया। मौके पर बीडीओ पंकज कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान डीपीआरओ ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी भी लीं।
नगर परिषद की विशेष बैठक में आठ सदस्यीय जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन
मसौढी। नगर परिषद कार्यालय के सभा कक्ष में गुरूवार को मुख्य पार्षद सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में परिषद की विशेष बैठक आहूत हुई। इस मौके पर आठ सदस्यीय जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किया गया। इसमें वार्ड पार्षद पन्ना लाल सिंह को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। समिति के अन्य सदस्यों में वार्ड पार्षद मृत्युजंय कुमार, मो. इसरायल, मुनिया देवी, विभा देवी, जूली कुमारी, अमित कुमार निराला शामिल हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल समिति के पदेन सदस्य सचिव होगें। इसके पूर्व सिटी मैनेजर धीरज कुमार ने पार्षदों को जैव विविधता प्रबंधन समिति के बिषय जानकारी दी। इस मौके पर उपमुख्य पार्षद उर्मिला देवी, पार्षद मुकेश कुमार, कुमारी अंशु सिन्हा, उमेश चौधरी, योगेद्र प्रसाद, फरीदा बानो समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।

