मसौढी : रूपए का प्रलोभन दे 22 वर्षीया विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर पीटा
संवाद सहयोगी, मसौढी। थाना के एक गांव के बधार में रविवार की शाम घास काटने गई गांव की 22 वर्षीया एक विवाहिता को दो सौ रूपए का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने व विवाहिता द्वारा विरोध करने पर आरोपी व उसके स्वजनों द्वारा उसे मारपीट कर घायल करने का एक मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल विवाहिता को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विवाहिता रविवार की शाम अपने गांव के बधार में मवेशी के लिए घास काटने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के राजेश्वरी प्रसाद का पुत्र श्रवण कुमार वहां आ धमका और विवाहिता को दो सौ रूपए देने का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विवाहिता विरोध करती हुई गांव में भागी और हल्ला करने लगी। आरोप है कि इससे नाराज आरोपी श्रवण व उसके स्वजनों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में विवाहिता के स्वजन उसे लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। इधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


