मसौढी : युवक को गोली मारने का एक आरोपित बंदी
Close up of male hands in bracelets behind back
मसौढी। पटना जिला के भगवानगंज थाना के देवरिया में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में बीते रविवार को गांव के ही एक युवक को गोली मारने के एक आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजा गया आरोपित गांव का ही गिरिजा चौधरी बताया जाता है। जबकि अन्य पांच आरोपित फिलहाल फरार बताए जाते हैं। मालूम हो कि मोबाइल को लेकर चल रहे विवाद में बीते रविवार को देवरिया गांव के सूर्यकांत चौधरी को आरोपितों ने गोली मार दी थी और गोली के छर्रे से सूर्यकांत का चाचा शिव चौधरी भी मामूली रूप से घायल हो गया था। बाद में शिव चौधरी ने आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


