September 15, 2025

मसौढी में 33 किलोमीटर में बनेगी मानव श्रृखंला, बाढ़ में छात्रों ने बिहार का नक्शा उतारा

मसौढी/बाढ़। जल जीवन हरियाली, बालविवाह व दहेज उन्नमूलन को लेकर रविवार को बननेवाली मानव श्रृखंला की तैयारी मसौढी प्रखंड में पूरी कर ली गई है। इस बाबत बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि मसौढी में कुल 33 किलोमीटर में मानव श्रृखंला बननी है। इसे तीन भागों में बांटा गया है। सरवां रेलवे गुमटी से तारेगना स्टेशन के दक्षिणी रेलवे गुमटी क्रासिंग होकर जहानाबाद सीमा के पहले नदौल (12 किमी) तक, रेलवे क्रासिंग के पास से कपूर्री चौक होते हुए तिसखोरा (11 किमी) तक व रेलवे क्रॉसिंग के पास से कपूर्री चौक होते हुए लखनौर बेदौली पंचायत सरकार भवन (10 किमी) तक। प्रखंड स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है और इसके लिए एक प्रभारी व एक अपर प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। बीडीओ ने बताया कि सडक पर मार्किंग का काम भी पूरा हो गया है।


इधर, बाढ़ के संत जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल में रविवार को जल जीवन हरियाली को लेकर बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर छात्रों ने पूर्वाभ्यास किया। छात्रों ने कतार में खड़ा होकर बिहार का नक्शा का आकार दिया।। कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार एवं मिस दीप्ती हैं।

You may have missed