मसौढी में लॉक डाउन का रहा मिलाजुला असर

मसौढ़ी। कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का असर मसौढी में सोमवार को मिला जुला रहा। सुबह में इससे बेफिक्र लोग सडकों पर पैदल और दुपहिया व चारपहिया वाहनों से आते-जाते रहें। यात्रियों से भरी टेंपों भी विभिन्न सड़क मार्गों पर बेरोकटोक चलती रही। अनिवार्य सेवाओं की दुकानों के अलावे होटल, हार्डवेयर, सीमेंट, सैलून समेत कई दुकानें खुली रहीं। मछली की दुकानें भी सजी थी। गल्ला व किराना दुकानों में खरीददारों की भीड उमडी थी। सब्जी मंडी में भी भीड़ थी। हालाकि सब्जी के दाम आज बढे हुए थे। इधर दोपहर बाद प्रशासन की सख्ती से बहुत हद तक लॉक डाउन को सफल बनाया गया और अनिवार्य सेवाओं की दुकानों को छोड़ अन्य दुकानों को बंद कराया गया। इधर शाम होते ही सामान्य दिनों की भांति लोग सडकों पर आ गए। इस बीच लॉक डाउन उल्लंघन के आरोप में अनुमंडलीय प्रशासन ने सोमवार को सात टेंपों व कुछ बाइक को जप्त कर लिया। इस बाबत एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि जप्त टेंपों व बाइक के चालकों से जुर्माना वसूल उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया के एक सैलून व एक सीमेंट दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
