January 17, 2026

मसौढी में दिनभर की हलचल: ओवरलोडेड 15 ट्रैक्टर व दो हाइवा पकड़ाया, परीक्षार्थी हुई बेहोश, घर में घुस दंपति को पीटा

दो दारू भट्ठियां ध्वस्त, 30 लीटर दारू के साथ दो धंधेबाज समेत चार गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, मसौढी। भगवानगंज पुलिस ने सोमवार की शाम दौलतपुर मुशहरी में छापेमारी कर दो अवैध भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया और 30 लीटर दारू के साथ भट्ठी संचालक मिथुन मांझी व मुकेश मांझी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से दो पियक्कड़ों धनरूआ थाना के कैली गांव के सूर्यदेव मांझी व दुल्हिन बाजार थाना के भरतपुरा के सत्येंद्र यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।

परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी हुई बेहोश, केंद्राधीक्षक ने पिता को सौंपा
मसौढी। इंटरमीडियट की परीक्षा के दौरान सोमवार को स्थानीय पन्नू लाल सिंह कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इंटर की एक परीक्षार्थी अचानक परीक्षा हॉल में ही बेहोश हो गई। बाद में केंद्राधीक्षक ने उसके पिता को बुलाकर उसे सौंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दूसरी पाली में मनोविज्ञान की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान मोनी कुमारी नामक परीक्षार्थी अचानक बेहोश हो गई। वीक्षक ने उसे होश में लाने का प्रयास किया। लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होते देख बाद में केंद्राधीक्षक ने उसके पिता को बुलाकर उसे सौंप दिया। उसके पिता उसे उपचार के लिए पटना लेकर चल दिए।

बिना चलान के ओवरलोडेड बालू लदे 15 ट्रैक्टर व दो हाइवा को एसडीओ ने पकड़ थाना को सौंपा
मसौढी। एसडीओ ने सोमवार को स्थानीय पाली मोड के पास से बिना चलान के बालू लदे ओवरलोडेड 15 ट्रैक्टर और गिट्टी लदे ओवरलोडेउ दो हाइवा को पकड़ थाना को सौंप दिया। बाद में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई। मिली जानकारी के मुताबिक बीते कई माह से विभिन्न जगहों से अवैध रूप से बालू की खुदाई कर ट्रैक्टर पर लादकर उसे स्थानीय पाली मोड़ के पास बेचने के लिए लाकर खड़ा कर दिया जाता है और इच्छुक ग्राहक वहां से बालू ले जाते हैं। इधर सोमवार को भी वहां बालू लदे 20-25 ट्रैक्टर खडे थे। इसी दौरान उधर से गुजर रहे एसडीओ संजय कुमार ने इतनी संख्या में बालू लदे ट्रैक्टर को देख अपनी गाड़ी रोक दी और जांच पड़ताल में जुट गए। इस दौरान उन्होंने बिना चलान के बालू लदे ओवर लोडेड 15 ट्रैक्टरों व ओरलोडेड गिट्टी लदे दो हाइवा को पकड़ थाना को सौंप दिया।

ट्रैक्टर चोरी, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी। थाना के भखराचक गांव स्थित पुल के पास लगे एक ट्रैक्टर पर अज्ञात बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। घटना बीते 7 फरवरी की रात की है। इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक के पुत्र थाना के कोरियावां गांव निवासी विभूति कुमार ने अज्ञात के खिलाफ सोमवार को मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर को रोज शाम भाखराचक पुल के पास लगाया जाता था। आशंका है कि इसकी जानकारी पूर्व से ही वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को थी। मौका पाकर उनलोगों ने उक्त जगह से ट्रैक्टर को गायब कर दिया।

आपसी विवाद में घर में घुसकर दंपति को पीटा, प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी। थाना के रेवां गांव में आपसी विवाद में गांव के ही कुछ आरोपितों ने घर में घुसकर एक दंपति की बुरी तरह पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि बीते रविवार की शाम गांव के प्रमोद यादव अपने घर में आराम कर रहे थे। तभी देर रात उनके घर में गांव के सुधीर कुमार, लालू कुमार समेत अन्य लोग घुस आएं और प्रमोद की पिटाई करने लगे। आरोप है कि इस दौरान आवाज सुन बीच-बचाव करने पहुंची प्रमोद यादव की पत्नी रीना देवी को भी उनलोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया, बाद में चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्हें देख सभी आरोपित मौके से निकल भागे। इस संबंध में प्रमोद कुमार ने उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ सोमवार को मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

You may have missed